मालवाहक पोत डूबा, पर चालकों को बचाया

2023-02-26 15

फ्लाई ऐश लेकर स्वदेश लौट रहा बांग्लादेश का एक और मालवाहक पोत हादसे का शिकार हो गया। अक्सर इस तरह की दुर्घटना रात के समय अथवा कोहरे के कारण हो रही है। रात में कोहरे के दौरान दृष्यता कम होती है। इस कारण दो जहाजों के बीच की दूरी जल्द समझ में आती है। हादसे हो जाते हैं।

Videos similaires