बोर्ड परीक्षा शुरु होने में तीन दिन बाकी, प्रश्नपत्र पहुंचे थाने

2023-02-25 37

सिवनी. एमपी बोर्ड की परीक्षा शुरु होने में अब तीन दिन बाकी हैं। एक मार्च से १०वीं और दो मार्च से १२वीं की परीक्षा शुरु होना है। परीक्षा के लिए जिले के सभी थानों में गोपनीय सामग्री (प्रश्नपत्र) पहुंचा दिए गए हैं। इधर परीक्षा के लिए निर्धारित हुए ८२ केन्द्रों पर सभी जरूरी