Hathras News:लोहे की रॉड से पीटकर बेटे ने की बाप की हत्या, भाई और मां को भी किया घायल
2023-02-25 54
पिता दरवाजे पर बैठा हुआ था, तभी उसका बड़ा बेटावहां आया, उसने पिता को गालियां दीं। लड़के ने लोहे की रॉड से पिता को पीटना शुरू कर दिया। रॉड से बेटे ने बाप के सिर पर प्रहार किया, जिससे पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई।