Fact Check : क्या Pathaan फिल्म में शाहरुख़ खान को पहना था बॉडी सूट? Shah Rukh Khan |

2023-02-25 12


"शाहरुख़ खान की फिल्म पठान ने नाम सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म बाजार में तहलका मचा दिया है. हज़ार करोड़ काबिज़नेस करने वाली 4थी भारतीय फिल्म बन चुकी है. लेकिन इस फिल्म को लेकर पहले से कई सारे दावे वायरल हो रहे है. ऐसा ही एक दावा इस तस्वीर को लेकर किया जा रहा है. इस तस्वीर में कुछ लोग शाहरुख खान को नकली चेस्ट कवर पहनाते हुए दिखाई दे रहे है. जो लोग इस तस्वीर को शेयर कर रहे है वो ये बताने की कोशिश कर रहे है की जितनी ये तस्वीर झूटी है उतना ही पठान फिल्म का कलेक्शन. जो लोग इस तस्वीर को शेयर कर रहे है वो क्या कह रहे है ये आपको बताते है.


#pathan #shahrukh_khan #fakenews #pathancollection #bodybuilding #bollywood #viralvideo #factcheckers #hwnews