WEST BENGAL BOMB-भाटपाडा में फिर बम बरामद,
2023-02-25
3
कोलकाता/बैरकपुर। उत्तर 24 परगना जिले के भाटपाडा थाना अंतर्गत कंकीनाड़ा के फलहारी बाबा मंदिर के पास गुरुवार रात एक तृणमूल कार्यकर्ता उमेश साव पर फायरिंग की घटना के बाद शुक्रवार को बम बरामद किया गया। इस घटना से इलाके में हडक़ंप मच गया।