Grand Aarti on Narmada Bank
2023-02-25
1
छिंदवाड़ा। महादेव पार्टी ने सवा करोड़ शिवलिंग का विसर्जन पिपरिया से ईसरपुर के समीप सांडिया घाट मां नर्मदा नदी के तट पर किया। इस दौरान साधु-संत व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। शिवलिंग विसर्जन के बाद सभी मां नर्मदा की आरती में शामिल हुए।