गाजे-बाजे संग निकला जुलूस निकालकर सरवाड़ रवाना की चादर
2023-02-24 20
अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से शुक्रवार को गाजे-बाजे के साथ चादर का जुलूस निकाला गया। इस दौरान मलंगों-कलंदरों ने हैरत अंगेज करतब दिखाए। चादर को सरवाड़ स्थित ख्वाजा फखरुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पेश किया जाएगा।