बघेरे के पगमार्क व गुफा मिले
किसानों ने रोकी कटाई
नगरफोर्ट. फुलेता ग्राम पंचायत के भोजपुरा गांव के खेतों में बघेरे व उसके दो बच्चों की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ है। बघेरे के पगमार्क व गुफा मिले हैं। भयभीत ग्रामीणों ने खेतों में जाना बंद कर दिया है।