पहले दिन शहर भर से पहुंचे लोग, वीकेंड पर आप भी आएं घर तलाशने
2023-02-24
31
राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 2.0 मानसरोवर स्थित राजस्थान आवासन मंडल मैदान में शुरू हुआ। सुबह 11 बजे से ही ग्राहकों को एक्सपो परिसर में पहुंंचना शुरू हो गया था। रात आठ बजे तक यह सिलसिला चलता रहा।