Uddhav Thackeray की विपक्ष को अपील, 2024 के चुनाव में BJP को हराया जाये I Shivsena I Narendra Modi

2023-02-24 10


उद्धव ने कहा है की भाजपा से अलग-अलग होकर नहीं लड़ा जा सकता। अगर सभी विपक्ष दल समय पर अलर्ट नहीं हुए और एक साथ नहीं आए तो 2024 का लोकसभा चुनाव देश का आखिरी चुनाव साबित होगा। उन्होंने यह बातें सामना मैगजीन में लिखी हैं।

उद्धव ने आगे कहा कि 2024 में विपक्ष का प्रधानमंत्री कैंडिडेट कौन होगा? यह बाद में भी तय किया जा सकता है, लेकिन सबसे पहले एकसाथ बैठकर चर्चा करना जरूरी है। इसके लिए कांग्रेस को पहल करना चाहिए।

उद्धव के साथ जो कुछ हुआ है इसकी जानकारी इस वक़्त देश के बच्चे बच्चे को है. उनके हाथ से सत्ता और पार्टी दोनों चली गई है. उद्धव के साथ से सत्ता जाने का सन्देश के साथ एक सन्देश गया है की क्या विपक्षी पार्टियों को तोड़कर, ED IT का डर दिखाकर केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी लोकतंत्र को ख़त्म कर रही है?

#uddhavthackeray #electioncommission #2024elections #bjpgovt #narendramodi #opposition #congress #shivsena #maharashtragovernor #hwnews #viralvideo

Videos similaires