खाटूश्याम के गूंजे जयकारे, श्याम मयी हुई अलवर नगरी देखे वीडियो

2023-02-24 10

अलवर. सीकर के खाटूश्याम मंदिर में खाटूश्याम जी का मेला बुधवार से प्रारंभ हुआ। इस मेले में शामिल होने के लिए श्याम भक्तों की पदयात्राएं रवाना होनेे लगी है। अलवर शहर से गुरुवार को श्याम मंडलों की पदयात्राएं रवाना हुई । जिसमें श्याम भक्त जयकारे लगाते हुए पैदल चल रहे थे।