विकास यात्रा में बोली इमरती देवी- हारने से मेरा कुछ नहीं बिगड़ा, मैं नहीं जनता हारी है

2023-02-24 1,714

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की समर्थक इमरती देवी को उप चुनाव में विधानसभा चुनाव हार जाने के बाद राज्य सरकार ने उन्हें लघु उद्योग विकास निगम का अध्यक्ष बनाकर केबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया है लेकिन हार का गम अभी तक उनसे भुलाए नही भूल रहा । वे तब से लगातार अपने अजीबो - गरीब बयानों के कारण चर्चा में आती रहीं है । अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहा है जिसमें वे जनता से कह रही है। चुनाव हारने से मेरा क्या बिगड़ा मेरे पास तो गाड़ी, बंगला सुख और सुविधाएं सब हैं। चुनाव मैं नही बल्कि डबरा की जनता हारी है।

Videos similaires