मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब प्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा के दौरान बीजेपी को कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस यात्रा के दौरान कई बीजेपी नेताओं के अजीबो-गरीब बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में उज्जैन आलोट से सांसद अनिल फिरोजिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कमलनाथ को 'कमरनाथ' कह दिया। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ एक फोटो क्लिक करवाई थी, उसी फोटा का जिक्र करते हुए सांसद ने ये टिप्पणी की।