इस वीडियो को देखकर आप सारा माजरा समझ ही गए होंगे... दरअसल रोजगार की मांग करने वाली ये महिला बुंदेली लोक कलाकार बेबी प्रजापति हैं... वो पिछले 3-4 घंटों से गायन कला का प्रदर्शन कर रहीं थीं और CM साहब उन्हें इग्नोर करते हुए आगे निकल गये तो वह दुःखी हो गई और भड़क उठीं....उधर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ कांग्रेस ने भी इसे हाथों हाथ लिया... एमपी कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट कर सीएम शिवराज पर तंज कसा...कांग्रेस ने लिखा- खजुराहो में सरकारी चकाचौंध के बीच एक कलाकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से रोजगार की बात कही तो मुख्यमंत्री बिना जवाब दिए आगे चल दिए। शिवराज जी, जनता को जवाब क्यों नहीं देते।