Budaun News: जरीफनगर का तिहरा हत्याकांड हत्या के वीडियो आया सामने

2023-02-23 2

जरीफनगर का तिहरा हत्याकांडः हत्या के दो वीडियो आए सामने, अमर सिंह पक्ष ने चारों ओर से घेरकर बरसाईं थी गोलियां
संवाद न्यूज एजेंसी, बदायूं Published by: Digvijay Singh Updated Thu, 23 Feb 2023 08:37 PM IST
सार
बदायूं
18 फरवरी को अमर सिंह पक्ष के लोगों ने जगदीश की पत्नी कलावती के साथ मारपीट की थी। कलावती की लाठी-डंडे से जबरदस्त पिटाई कर दी थी, जिससे कलावती को गंभीर चोटें आईं थीं।
यूपी पुलिस (फाइल फोटो)
यूपी पुलिस (फाइल फोटो) - फोटो : amar ujala
Follow UsFollow on Google News

विस्तार
बदायूं के जरीफनगर तिहरे हत्याकांड के मामले में दो वीडियो सामने आए हैं। दोनों वीडियो उस दौरान बनाए गए थे जब अमर सिंह पक्ष के लोगों ने महीपाल पक्ष के लोगों को चारों ओर से असलहे व लाठी डंडे लेकर घेर लिया था। महीपाल पक्ष के लोग उन्हें पीछे हटने को कह रहे थे लेकिन वह पीछे हटने को तैयार नहीं थे। देखते ही देखते उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी, जिसमें महीपाल पक्ष के सतेंद्र व जयप्रकाश और दूसरे पक्ष के रेशमपाल की मौत हो गई

Videos similaires