Pawan Khera को Delhi Airport पर Assam Police ने किया गिरफ्तार I Congress I Imran Pratapgarhi

2023-02-23 13


पवन खेड़ा के पीएम मोदी पर दिए गए बयान के बाद कांग्रेस पर कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं। इस वक्त बड़ी खबर सामने आये है की पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने हिरासत में लेने की कोशिश की. खेड़ा दिल्ली से रायपुर जा रही फ्लाइट में बैठने वाले थे. लेकिन उन्हें रायपुर जाने से रोका गया. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसे लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

#congress #pawankhera #bjp #narendramodi #gautamadani #indigoflight #supriyashrinate #congress #hwnews