कमलनाथ ने एमपी को मदिरा प्रदेश बताया, शिवराज बोले- उन्हें प्रदेश से लगाव नहीं

2023-02-23 16

कमलनाथ के एमपी को मदिरा प्रदेश बताने वाले बयान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भड़क गए हैं... कमलनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए शिवराज ने कहा कि- कमलनाथ मध्यप्रदेश का लगातार अपमान कर रहे है...उनको मध्यप्रदेश की धरती से लगाव नही है इस माटी से जुड़ाव नही है... एमपी का मतलब मदिरा प्रदेश शर्म आनी चाहिए कमलनाथ जी... किसका अपमान कर रहे हो मध्यप्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता का अपमान कर रहे हो और जनता यह अपमान नही सहेगी...

Videos similaires