फरवरी में आग उगलते सूरज के पीछे क्या है बड़ी वजह, स्काईमेट प्रेसिडेंट के साथ खास बातचीत
2023-02-23 1
फरवरी में ही पारा 35 के पार चला गया है. गर्मी मार्च और अप्रैल की याद दिला रही है. इसकी मार गेहूं की फसल पर पड़ने की आशंका भी IMD ने जताई है. इन्हीं सब पर हमने बात की स्काईमेट के प्रेसिडेंट GP शर्मा से.