उत्तर प्रदेश में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया। बजट के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के कई विधायक एक अलग रंग की वेशभूषा में नजर आए। पूर्व मंत्री आजम खां के समर्थन में आज सपा विधायक सदन में शेरवानी पहनकर पहुंचे। अखिलेश यादव खुद शेरवानी पहनकर आए हैं...
#azamkhan #akhileshyadav #Upbudgetsession2023 #