क्या आप भी ज्यादा पेंशन पाना चाहते हैं... तो ये खबर आपके लिए है, दरअसल ईपीएफओ ने एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें ईपीएस से ज्यादा पेंशन पाने के लिए अप्लाई करने की गाइडलाइन दी गई है...EPFO की ओर से कहा गया है कि यह प्रक्रिया जल्द ही ऑनलाइन शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए एक URL (यूनीक रिसोर्स लोकेशन) जारी किया जाएगा...31 अगस्त 2014 तक मेंबर रहे जिन कर्मचारियों ने योजना के तहत हायर पेंशन विकल्प नहीं चुना था, वो अब भी ये काम निपटा सकते हैं. ईपीएफओ की ओर से इस संबंध में जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई हैं. इस काम को करने के लिए 3 मार्च 2023 तक का समय है...