#bbcdocumentry #sjaishankar #sjaishankarinterview
मंगलवार (21 फरवरी) को न्यूज़ एजेंसी एएनआई से विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि किसी दूसरे माध्यम का इस्तेमाल कर राजनीति की जा रही है. आप किसी के मान सम्मान को धक्का पहुंचाने का काम कर रहे हैं और कहते हैं कि ये सत्य के लिए केवल एक खोज है जिसे हमने 20 साल बाद इस समय पर लाने का फैसला किया है.