सीवर लाइन का काम होने से चौराहे में लगा जाम, पाइप लाइन भी फूटी

2023-02-21 28

मंडला. इन दिनों सीवर लाईन कम्पनी की मनमानी से आम जनता परेशान हो रही है आए दिन कोई न कोई समस्या सामने आ खड़ी हो रही है। सीवर लाईन कम्पनी के घटिया काम के कारण नगर में जमकर का विरोध दिखाई दे रहा है। जबकि कलेक्टर ने विगत दिनाें पहले सीवर लाईन कम्पनी के जिम्मेदारों को फटकार भी