SURAT VIDEO : OMG..क्या कारण है कि मेडिकल कोर्स के लिए भी नहीं मिल रहे है विद्यार्थी !
2023-02-21 8
सूरत. होम्योपैथी और आयुर्वेदिक की रिक्त सीटों को भरने के लिए फिर एक बार ऑफलाइन राउंड आयोजित किया गया है। प्रवेश के छह राउंड बाद भी 1060 सीटें रिक्त पड़ी हैं। इन पर प्रवेश के लिए 900 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।