रामादेवी दिव्यांग बोर्ड में भ्रष्टाचार के विरोध में विकलांग एसोसिएशन ने सोमवार दोपहर जीटी रोड जाम कर दिया । इससे टाटमिल और रामादेवी की ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई । सूचना पर पहुंचीजाम पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया । इसके बाद पहुंचे एसीपी अमरनाथ ने उनसे मामले की जानकारी ली। इसके बाद आश्वासन दिया फिलहाल दिव्यांग विकलांग बोर्ड के बाहर धरने में बैठे हैं। उनका कहना है कि सीएमओ के आने के बाद ही वह यहां से हटेंगे।