Delhi News : LNJP अस्पताल ने नवजात को मृत बता डिब्बे में पैक कर भेजा, डिब्बा खोला तो मिली जिंदा

2023-02-20 5

दिल्ली के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक लोकनायक अस्पताल से एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही है। यहां पैदा हुई एक बच्ची के माता-पिता का आरोप है कि अस्पताल ने बच्ची के जन्म के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था और डिब्बे में बंद कर घर भेज दिया था। जब परिजनों ने घर पहुंचकर वो डिब्बा खोला तो बच्ची जिंदा मिली...

#lnjphospital #delhinews #crime