'औरंगज़ेब जैसे कमलनाथ भी शिवाजी विरोधी', अपमान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज

2023-02-20 56

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि आप भी औरंगजेब जैसे शिवाजी विरोधी हैं। आज आपके और आपके सांसद बेटे नकुलनाथ जी के पास वीर शिवाजी के अपमान के प्रायश्चित का मौका था, लेकिन आपने वो मौका भी गंवा दिया।