दूल्हे मियां को डीजे पर बारात लाना पड़ गया भारी, काजी साहब बोले- डीजे वाले से निकाह पढ़वा लो!

2023-02-19 6

मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी...? ये कहावत आपने कई दफा सुनी होगी... लेकिन छतरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है...जहां मियां-बीवी तो राजी हैं लेकिन काजी साहब निकाह पढ़ाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं... दरअसल स्टेज पर दूल्हे मियां बैठे हैं और उन्हें खरी-खोटी सुनाने वाले शख्स हैं निकाह पढ़ाने आए काजी साहब... दूल्हा, शादी की खुशी में डीजे के साथ बारात ले आया...लेकिन ऐसा करना उसके लिए गुनाह साबित हो गया... काजी साहब ने न सिर्फ दूल्हे को जमकर सुनाया बल्कि निकाह पढ़ाने से भी इनकार कर दिया... काजी साहब ने साफ कह दिया कि अब आप डीजे वाले से ही निकाह पढ़वा लीजिए...दूल्हे और उनके परिवार ने जब स्टेज पर सरेआम माफी मांगी तब जाकर काजी साहब का गुस्सा ठंडा हुआ और वो निकाह पढ़ाने के लिए राजी हुए...

Videos similaires