फैक्ट चेक के इस एपिसोड में बात करेंगे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है एक वीडियो की. इस वीडियो में क्या है ये आपको बताएँगे और साथ ही ये भी बताएँगे की इसके साथ जो दावा किया जा रहा है उसमे कितनी सच्चाई है.
सबसे पहले आपको बताते है की वायरल हो रहे वीडियो में क्या है. ये वीडियो करीब 45 सेकण्ड्स का है। ये एक मार्किट का दिखाई दे रहा है और एक महिला एक शख्स को चप्पलों से पीटती हुई नज़र आरही है. आस पास कुछ लोग जमा है. जिसमे से कुछ लोग महिला का समर्थन कर रहे है और कुछ लोग मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर रहे है. जिसके पिटाई हो रही है उसके कपडे उतार कर उसकी पिटाई की जा रही है. जो लोग इस वीडियो को शेयर कर रहे है वो लोग कह रहे है की ये वीडियो मेरठ का है और महिला जिस शख्स की पिटाई कर रही है वो शख्स मुस्लिम है और उसने महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. लड़के का नाम शाहरुख़ बताया जा रहा है. और इस तरह से इसे सांप्रदायिक रंग देने का नाम दिया जा रहा है.
#FactCheck #SahilGehlot #NikkiYadav #ViralVideo #Delhi #Aftab #ShraddhaWalkar #HWNews #Ambala #Merut #Beaten