Maharashtra : चुनाव चिन्ह को लेकर भड़के Uddhav Thackeray, चुनाव आयोग को बता दिया PM Modi का गुलाम

2023-02-19 20

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे से न केवल सत्ता ली, बल्कि उनके पिता बालासाहेब ठाकरे की पार्टी शिवसेना और उसका चुनाव चिह्न भी छीन लिया। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ठाकरे परिवार से दादर स्थित शिवसेना भवन भी छीन लेंगे, लेकिन शिंदे ने शनिवार को रत्नागिरी के दापोली में स्थिति साफ करते हुए कहा है कि वह ऐसा नहीं करने जा रहे हैं...

#maharashtrapolitics #uddhavthackeray #pmmodi #shivsena #eknathshinde