Rajasthan Politics: Sachin Pilot या Divya Maderna किसके दवाब में मंत्री Mahesh Joshi ने दिया इस्तीफा

2023-02-19 6

राजस्थान की गहलोत सरकार में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के सरकारी मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है... मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोशी का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। महेश जोशी ने बजट सत्र से पहले इस्तीफा दिया था। जिसे सीएम गहलोत ने मंजूर कर लिया। वहीं महेश जोशी के इस्तीफे के बाद से तमाम तरह के सियासी कयास लगाए जाने लगे हैं...

#rajasthanpolitics #ashokgehlot #maheshjoshi #sachinpilot