घूरपुर के करमा स्थित हथगिनी गांव में दो पक्षों में खून-खराबा हो गया। पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल l घर के मामूली विवाद को लेकर घटना हुई। मारपीट को देखकर मौके पर पहुंचा सिपाही पीछे हट गया। बाद में काफी फोर्स गांव में पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।