Prayagraj News: पुलिस के सामने दो पक्ष भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे

2023-02-18 37

घूरपुर के करमा स्थित हथगिनी गांव में दो पक्षों में खून-खराबा हो गया। पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल l घर के मामूली विवाद को लेकर घटना हुई। मारपीट को देखकर मौके पर पहुंचा सिपाही पीछे हट गया। बाद में काफी फोर्स गांव में पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।

Videos similaires