जिले में गंगा निर्मलीकरण के नाम पर सरकारी कवायदों को पलीता लग रहा है। नदी में नालों के अवजल सीधे गिर रहे हैं। नदी में गिरने वाले इन दूूषित जल से जलचरों का जीवन भी खतरे में पड़ गया है। नमामि गंगे और गंगा रक्षा दल के जागरूकता कार्यक्रमों का लोगों पर नहीं पड़ रहा है असर।