Prayagraj News: महाशिवरात्रि पर लोकनाथ में निकाली गई अनोखी शिव बारात, भक्त जमकर झूमे
2023-02-18 19
बैंडबाजा, रोड लाइट और शाही ठाट बाट के साथ शुक्रवार की शाम महाशिवरात्रि पर निकली शिव बारातों में देवी-देवताओं संग भूत-प्रेत बाराती बनकर निकले। डीजे पर तरह-तरह के वेश में सजे बारातियों का सड़कों पर नृत्य देखते बन रहा था।