Adani Group पर Forbes का बड़ा खुलासा, जानिए क्या हैं नए आरोप? Gautam Adani | Ambuja Cement | India |

2023-02-18 80


अमेरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अडानी ग्रुप के खिलाफ विदेशी मीडिया में खबरों की भरमार आ गई है. विदेशी मीडिया में अडानी ग्रुप के खिलाफ एक और बड़ा खुलासा किया है. भारत की मीडिया में अडानी समूह के खिलाफ कोई इन्वेस्टीगेटिव खबर हमें देखने को नहीं मिलता लेकिन विदेशी मीडिया हाथ धो कर अडानी समूह के पीछे पड़ गई है. इसी बीच अडानी को लेकर एक और खुलासा सामने आया है. यह भारतीय जांच एजेंसियों की मुश्किलें बढ़ा देने वाला है क्योंकि इन आरोपों की जांच नहीं की गई तब भी सवाल उठेंगे. और जांच हुई तो अडानी समूह की मुश्किलें बढ़ जाएंगी.

#hindenburgreport #adani #narendramodi #india #ukmedia #indianmedia #pressfreedom #bjpgovt #gautamadani #billionaire #forbes #richestmanintheworld #hwnews