10 बीघा में बन रहे आठ अवैध फॉर्म हाउस जेडीए ने किए ध्वस्त, महलनुमा थीं दीवारें
2023-02-18
122
गोनेर रोड स्थित गोवर्धनपुरा में जेडीए ने अवैध रूप से बन रहे फॉर्म हाउस ध्वस्त किए। यहां 10 बीघा भूमि पर ग्रीन रेनबो फॉर्म हाउस योजना विकसित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान सभी निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।