अरबपति निवेशक जॉर्ज सोरोस (George Soros) अडानी हिंडनबर्ग मुद्दे (Adani Hindenburg) पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर टिप्पणी के बाद से ही चर्चा में हैं। मोदी सरकार (Modi Government) के मंत्रियों ने सोरोस की भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) को लेकर की गई टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की है। वहीं, विपक्ष ने भी सोरोस पर निशाना साधा है। इस बीच अपने सीधे और स्पष्ट तर्कों से भारत (India) की विदेश नीति (India's Foreign Policy) का परिदृश्य रखने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर (External Affairs Minister S Jaishankar) ने सोरोस (Soros) के बयान को लेकर टिप्पणी की है। विदेश मंत्री जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) ने कहा, सोरोस मानते हैं कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, लेकिन प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक नहीं है (Soros believes that India is a democratic country, but the Prime Minister is not democratic)। कुछ समय पहले ही उन्होंने हम पर आरोप लगाया था कि हम करोड़ों मुस्लिमों की नागरिकता छीनने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि जाहिर तौर पर नहीं हुआ। मैं कह सकता है कि मिस्टर सोरोस एक बुजुर्ग, अमीर और राय रखने वाले व्यक्ति हैं, जो कि अभी भी न्यूयॉर्क में बैठे हैं और सोचते हैं कि उनके विचारों से फैसला होना चाहिए कि पूरी दुनिया कैसे चलेगी। (Mr Soros is an old, rich opinionated person sitting in New York who still thinks that his views should determine how the entire world works...such people actually invest resources in shaping narratives: EAM Dr S Jaishankar)
Eam, external affairs minister, s jaishankar, s jaishankar statement, mea, answers, george soros, indian democracy, American businessman George Soros, who is george soros, Thoughts of George Soros, MEA answers George Soros, Reply to George Soros, congress, PM modi, pm narendra modi, electoral politics, voting, Latest News and updates, जॉर्ज सोरोस, एस जयशंकर, कौन है जॉर्ज, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#SJaishankar #SJaishankarStatement #GeorgeSoros #EAM #ExternalAffairsMinister #MEA #MEAanswersGeorgeSoros #ReplyToGeorgeSoros #IndianDemocracy #AmericanBusinessmanGeorgeSoros #WhoIsGeorgeSoros #ThoughtsOfGeorgeSoros #Congress #BJP #PMmodi #NarendraModi #ElectoralPolitics #Voting #oneindiahindi