सेक्टर-9 के पीड़ित परिवार की मदद के लिए सामने आया सिख समाज
2023-02-17
11
गुरुद्वारा माता गुजरी जी हुडको, भिलाई (हुडको सिख समाज) ने पीडि़तों के लिए स्कूल में लंगर का इंतजाम कर दिया। वैसे भी नेक काम करने में यह समाज सबसे आगे रहता है। इसके बाद दोपहर तक पीडि़तों के लिए गद्दे की भी व्यवस्था की गई।