महापौर की जनसुनवाई...सफाईकर्मियों का होगा समानीकरण, 75 लाख के काम होंगे शुरू
2023-02-17 9
ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने गुरुवार को विद्याधर नगर जोन कार्यालय में जनसुनवाई की। इस दौरान महापौर ने आठ लोगों को पट्टे भी दिए। महापौर ने बताया कि 25 फरवरी से वार्डों में 75 लाख के विकास कार्य शुरू हो जाएंगे।