जलभराव से मिलेगी निजात, नाले में बनेंगे इनलेट चैम्बर
2023-02-17 2
हिण्डौनसिटी. कटरा बाजार में जलभराव से दुकानदारों को निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने गंदे पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था तय की है। इसके लिए खारी नाले में इनलेट चेम्बर बनवा कर पानी को लिफ्ट का बाजार क्षेत्र से दूर फेंका जाएगा।