Gorakhpur News: सीएम योगी ने जताया दुख, गोरखपुर में यज्ञ के दौरान मची भगदड़।
2023-02-16 22
#gorakhpur #cmyogi #bjp चिलुआताल इलाके मोहम्मदपुर माफी गांव में बृहस्पतिवार को आयोजित यज्ञ के दौरान निकलने वाली कलश यात्रा में आया भाजपा विधायक विपिन सिंह का हाथी बिदक गया और उसने नानी-नाती समेत तीन लोगों की जान ले ली।