बिल्डिंग पर 90 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझाएगा रोबोट
2023-02-16
12
कोटा. नगर निगम परिसर में गुरुवार को फायर फाइटर रोबोट का प्रदर्शन (डेमो) किया गया। जयपुर और जोधपुर के बाद कोटा में करीब 30 मिनट तक चले डेमो में विशेषज्ञों ने रोबोट से 90 मीटर ऊंचाई तक आग बुझाने का डेमो दिया।