हेमकुंड साहिब में आस्था पथ पर जमी दो फीट बर्फ, पसरे भारी भरकम हिमखंड
2023-02-16 220
उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद से ही हेमकुंड साहिब में भी भारी बर्फ जमा है। हेमकुंड साहिब का प्रमुख पड़ाव घांघरिया भी इन दिनों बर्फ से पूरी तरह ढका हुआ है। घांघरिया में भी आस्था पथ पर करीब दो फीट तक बर्फ जमी है।