SURAT VIDEO NEWS : पान की दुकान से फिर बरामद हुई 1.29 लाख की ई-सिगरेट
2023-02-16 11
सूरत. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) पुलिस ने वेसू में पान की दुकान से फिर 1.29 लाख रुपए की ई सिगरेट बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक पांडेसरा ईश्वरनगर सोसायटी निवासी आरोपी विजय चौरसिया चोरी छिपे प्रतिबंधित ई-सिगरेट की बिक्री कर रहा था।