मंदसौर/सेमलियाहीरा.
जिले के भावगढ़ में सवा करोड़ रुपए की लागत में बन रहे खेल मैदान के लिए करीब २०० हरे पेड़ों की बलि ले ली गई है। शिवना नदी के किनारें पर लगाए गए हरे पेड़ों को काट दिया गया। जबकि अब तक अनुमति नहीं हुई है। अनुमति की फाइल भेजी है और अनुमति जारी होने से पहले ठ