SURAT VIDEO/ 7848 करोड़ का बजट पेश, हंगामा, एक पार्षद निलंबित

2023-02-15 1

सूरत. स्थाई समिति प्रमुख परेश पटेल ने बुधवार को सामान्य सभा में बजट पेश करने के साथ ही राहत का पैकेज भी पेश कर दिया। इसमें कमर्शियल संपत्ति कर और फायर चार्ज में कटौती का प्रस्ताव दिया गया। इस बीच चर्चा के दौरान भाजपा पार्षद के बयान पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इसकी शु