Nikki Yadav Murder Case:Nikki Was A Resident Of Jhajjar,गांव में पसरा मातम,शव घर पहुंचने का इंतजार

2023-02-15 22

#NikkiMurder #DelhiMurderCase #Jhajjar


खेड़ी खुम्मार गांव निवासी निक्की यादव के शव का गांव में पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। दिल्ली में उसके शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।शाम 4:00 से 5:00 तक शव गांव में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। मृतिका निक्की यादव तीनों भाई बहनों में सबसे बड़ी थी।उसके पिता सुनील करीब दस साल पहले अपने परिवार को ‌दिल्ली के नजफगढ़ ले गया ‌था। परिजनों ने बताया कि निक्की तीनों भाई बहनों में सबसे बड़ी और उससे छोटी निधि व सबसे छोटा भाई शुभम है। शुभम
का जन्म दिल्ली में ही हुआ था।

Videos similaires