एमपी में ये चुनावी साल है जिसके चलते माननीयों के नए-नए बयान सामने आ रहे हैं, लेकिन चुनावी साल में नेताओं का जोश इस कदर हाई है कि वो अपना आपा खोते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सागर से सामने आया है जहां सागर कलेक्टर कार्यालय ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेता सुरेंद्र चौधरी ने कलेक्टर को उल्लू का पठ्ठा और मंत्रियो का चापलूस तक कह डाला। ज्ञापन देने से पहले अपने भाषण में चौधरी जमकर गरजे। पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि बीजेपी नेता अवैध धंधे कर रहे है और कलेक्टर रेवड़ियों की तरह बीजेपी कार्यकर्ताओं को ठेके बांट रहे हैं। यह कलेक्टर का काम है क्या? तू मंत्रियों की चापलूसी करने लगेगा, मुख्यमंत्री की चापलूसी करने लगेगा। यह कहां का नियम है, किस नियम में यह लिखा है। विकास यात्रा चलाते हो, विकास यात्रा के नाम पर शासन के स्पष्ट निर्देश है कि, शासन का प्रतिनिधि अगुआई करेगा। आपने निकाल दिया कि विधायकों के परामर्श से विकास यात्रा निकाली जाएंगी, तो क्या पिताजी पैसा देंगे।