#kanpurdehat #kanpurpolice #cmyogi #buldozer
कानपुर देहात में मैथा तहसील के मड़ौली ग्राम पंचायत के चालहा गांव में सोमवार को कब्जा हटाने के दौरान झोपड़ी में लगी आग से मां-बेटी के जिंदा जलने के बाद मंगलवार को परिजन शव उठाने पर राजी न होने की वजह से पूरे दिन भर हंगामा चलता रहा।