सूरत. दिल्ली से वॉर मेमोरीयल से गत 5 फरवरी को रवाना हुई मल्टी स्टेज साइकिल रेस मंगलवार को सूरत पहुंची। इसमें शामिल आठ साइकिलिस्टों का वनिता विश्राम ग्राउन्ड पर स्वागत किया गया।