उत्तर प्रदेश के आगरा में एक प्रेमिका को राह चलते गुस्सा आ गया। वह भड़क गई। उसने बीच सड़क ही प्रेमी की धुनाई कर दी। प्रेमी के साथ आया उसका साथी उसे दीदी-दीदी कहकर मनाने की कोशिश करता रहा लेकिन विफल रहा। करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। राहगीरों की भी भीड़ लग गई। पुलिस को देखकर सब भाग गए।